प्रवेश खुला 2022-23 !
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए | 6वीं से 12वीं तक
रामपुरवा इंटर कॉलेज
विद्यालय की स्थापना वर्ष १९५० मे हुई | विद्यालय हाई स्कूल की मान्यता १९७७ मे तथा अनुदान सूची मे विद्यालय १९८४ मे आया | अन्तर मानविकी वर्ग की मान्यता १९९५ एव वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता २०१४ मे प्राप्त हुईं | वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रबंधक जी द्वारा सभी शर्त पूरी करके प्राप्त किया गया | संस्था मे शैशाधिक गतिविधियों के अतिरिक्त छात्रों के सम्र्ग विकास के लिए अन्य कार्यक्रम जेसे खेलकुद स्काट गाइड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाये है | प्रबंधक श्री प्रलाद यादव विद्यालय मे उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस एव गधतंत्र दिवस पर छात्रों को जो कक्षा मे प्रथम, दितीय , तृतीय प्रताप करते है, को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान करते है | विद्यालय मे सहशिक्षा की व्वस्था है | विगत वर्ष मे हाई स्कूल एवं इंटर परिक्ष फल लगभग शत प्रतिशत रहा है | विद्यालय मे गुद्व्क्तायुक्त शिक्षा के कारण छात्र संख्या मे वृधि हो रही है | प्रबंधक जी का प्रयाश से विद्यालय के लगे बाहर लगभग २५० मी लम्बी बाउंड्रीवाल का निर्माण अभी जनवरी-फरवरी माह २०२२ मे हुआ है |
हमारा उद्देश्य
इस कालेज की स्थापना का सतत ध्येय मानव कल्याण है। कभी भी इसका उद्देश्य वाणिज्यिक नहीं रहा। कालेज का न्यूनतम फीस पर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन, नैतिक विकास सर्वाधिक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण है। अपने इस ध्येय व दृष्टिकोण के कारण क्षेत्र के विकास में कालेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अगर क्षेत्र के विकास का इतिहास लिखा जाय तो इस कालेज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
प्रधानाचार्य का संदेश
ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है।
बुनियादी ढांचा और सुविधाएं
चित्रशाला
विभिन्न आयोजनों और त्योहारों और समारोहों के अवसर पर कॉलेज का प्रदर्शन
{{item.Title}}
कोई चित्रशाला नहीं है
आगामी कार्यक्रम
आगामी शिक्षा कार्यक्रम सांस्कृतिक और प्रतियोगिता कार्यक्रम
कोई कार्यक्रम नहीं है
कोई भी प्रश्न हमसे बात करें
Admission
icrampurwa986@gmail.com
Grievance
icrampurwa986@gmail.com
Enquiary
icrampurwa986@gmail.com
Contact Us
+91-9721266999,9450270613
समाचार और परिपत्र
ताजा खबर और परिपत्र
कोई सर्कुलर नहीं है