दर्शन
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए
कालेज का दृष्टिकोण व उद्देश्य
प्रबंधकार्यकारणी का प्रयास
कालेज की प्रबंधकार्यकारणी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व कालेज में शैक्षिक वातावरण के उन्नयन के लिए दिनरात प्रयासरत है। विद्वान व योग्य शिक्षकों और कर्मयोगी कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर भवन, फर्निचर, प्रयोगशाला, वाचनालय, कंप्यूटर प्रशिक्षण, एनसीसी, स्काउट, खेल आदि की स्थापना व विकास पर बल देती रही है। जिससे छात्रों का चतुर्दिक विकास हो सके। आर्थिक रूप से कमजोर व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुस्तक व अन्य संसाधन मुहैया कराया जाता है। हर साल छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए बोर्ड परीक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। इसके अलावा कालेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने का प्रयास करता है। जिससे वे अपनी अभिरूचि व प्रतिभा के अनुसार अपना सर्वांगीण विकास कर सकें।
रामपुरवा इंटर इंटर कॉलेज क्यों?
विद्यालय में अनुशासन, नैतिक पाठ एवं उच्च आदर्शों की स्थापना के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना |
राजनीति , प्रशासन , व्यापार , कृषि , अर्थव्यवस्था, सेना इत्यादि सभी क्षेत्रो में अपने प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करना ।